Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि एक सड़क हादसे में राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ के जज जस्टिस अनूप कुमार ढंढ़ घायल हो गए. यह घटना कल रात करीब साढ़े आठ बजे सराधना गांव की पुलिया के पास हुई जब उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
अजमेर के निजी अस्पताल में कराया भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि हादसे के ठीक बाद जज के ड्राइवर और पीएसओ ने फौरन अधिकारियों को सूचना दी जिससे मौके पर तेजी से मदद पहुंच सकी. अजमेर के सीजेएम समेत कई अन्य अधिकारी घटनास्थल पर दौड़े चले आए. इसके अलावा अजमेर के कलेक्टर और एसपी भी बिना देर किए मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. उनकी तत्परता ने हालात को और बिगड़ने से रोका.Rajasthan News
अस्पताल में इलाज और जांच जारी
घायल जज को तुरंत अजमेर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार शुरू किया. जांचों के बाद उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. इस घटना ने सुरक्षा के मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और जांच जारी है.Rajasthan News