Rajasthan MLA Viral VIdeo : राजस्थान के डिंग जिले के कामा विधानसभा सीट से विधायक नौक्षम चौधरी (Nauksham Chaudhary)आजकल अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी घूम रही है। वह अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिल रही हैं इसके साथ ही उन सभी परिवारों के साथ बातचीत कर रही हैं जो हाल ही में कोई आपदा के शिकार हुए हैं।
हाल ही में नौक्षम चौधरी (Nauksham Chaudhary) खुद को रोक नहीं पाई और इमोशनल होकर रो पड़ी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 25 सितंबर 2025 को विधायक नीलम चौधरी सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले राजवीर के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची थी। नौगांव के रहने वाले राजवीर फरीदाबाद में एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए । वह अपने परिवार में कमाने वाले एक व्यक्ति थे।
उनके जाने के बाद उनके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। राजवीर के परिवार को देखकर और खासकर महिलाओं को देखकर निक्षम चौधरी काफी इमोशनल हो गई और उनकी आंखों से आंसू छलक गए। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को 51000 की मदद भी दी ।
पहली बार नहीं हुआ है जब नौक्षम चौधरी (Nauksham Chaudhary) इस तरह इमोशनल हुई है इसके पहले 8 सितंबर 2025 को कम इलाके के डुबोकर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां एक वह मंजिला मकान गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई थी और मां, नन्हे बच्चे घायल हो गए थे। पीड़ित परिवार से मिलने तुरंत निक्षम चौधरी गई थी और ₹100000 आर्थिक सहायता की घोषणा भी की थी। प्रशासन और सरकार के द्वारा हर संभव मदद दिलाने का भी वादा की।
कौन है नौक्षम चौधरी (Nauksham Chaudhary)
नौछम चौधरी का जन्म 1993 में हरियाणा के मेवात में हुआ। वह पहली बार विधायक बनी है और उनके परिवार का राजनीति और प्रशासन में गहरा संबंध है। उनकी मां रणजीत कौर हरियाणा कैडर में आईएएस ऑफिसर है और उनके पिता राम सिंह चौधरी एक रिटायर्ड जज है। उनके चाचा भी रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर है।