Rajasthan Mukhyamantri Rajshri Yojana : राजस्थान सरकार अक्सर अपनी नई नई योजनाओं से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ पहुँचाने का काम करती है। ऐसे में अब भजनलाल सरकार ने बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहद लाभ देने का काम कर रही है.
कब शरू हुई थी योजना
जानकारी के लिए बता दे की यह योजना 1 जून 2016 से पूरे प्रदेश में संचालित हो रही है. इसका उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को मजबूत करना और उनके जीवन के हर महत्वपूर्ण चरण में परिवार को आर्थिक सहारा देना है.
50,000 रुपये की आर्थिक सहायता
जानकारी के लिए बता दे की इस योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं पूरी होने तक कुल 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह मदद एक बार में नहीं मिलती, बल्कि छह अलग-अलग चरणों में जारी की जाती है, ताकि बालिका के विकास के हर पड़ाव पर परिवार को सहयोग मिलता रहे. इससे परिवार बेटियों की शिक्षा जारी रख सकें और प्रसव के समय भी किसी तरह की आर्थिक परेशानी न आए.Mukhyamantri Rajshri Yojana
सरकार की अहम् पहल
राजश्री योजना ने प्रदेश में लिंगानुपात सुधारने, बेटियों की पढ़ाई बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम योगदान दिया है. लगातार जारी आर्थिक सहायता से बालिकाओं के प्रति सोच में बदलाव आ रहा है और अधिक परिवार लड़कियों की पढ़ाई के प्रति जागरूक हो रहे हैं.Mukhyamantri Rajshri Yojana
कैसे मिलेगा पैसा
बता दे की इस योजना का लाभ अलग अलग किश्तों में दिया जायगा। पहली और दूसरी किस्त उसके जन्म पर ही दी जाती है, जो शुरुआती देखभाल में मदद करती हैं. तीसरी किस्त तब मिलती है जब बच्ची सरकारी विद्यालय में कक्षा 1 में दाखिला लेती है, जिससे उसकी शिक्षा की शुरुआत सुगम बनती है.