Rajasthan News : राजस्थान में दिसंबर महीने में पर्यटकों कि संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस का काम भी बढ़ जाता है। बता दे कि नववर्ष और क्रिसमस के अवसर राजस्थान के जैसलमेर जिले में काफी ज्यादा चहल पहल देखने को मिलती है। ऐसे में जैसलमेर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने पोकरण प्रवास के दौरान कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और यातायात नियंत्रण को लेकर व्यापक और पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
जिले में पुलिसबल अलर्ट पर
एसपी शिवहरे ने बताया कि 31 दिसंबर और नववर्ष के दिन पूरे जिले में पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा. सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों, होटल क्षेत्रों, बाजारों, राष्ट्रीय राजमार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, दुर्घटना या अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके.
यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष कार्य योजना तैयार
जानकारी के लिए बता दे कि एसपी ने कहा कि नववर्ष के दौरान सड़क हादसों की संभावनाओं को देखते हुए यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष कार्य योजना तैयार की गई है. राष्ट्रीय राजमार्गों पर गश्त बढ़ाई जाएगी और यातायात नियमों की सख्ती से पालना करवाई जाएगी. पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले में आने वाले पर्यटक सुरक्षित, निर्बाध और सुखद यात्रा का अनुभव कर सकें.