Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News :- राजस्थान पुलिस का लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ा प्रहार: 91 लाख की रंगदारी जब्त, बीकानेर-जोधपुर और पंजाब के 7 गुर्गे गिरफ्तार

Rajasthan News : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रंगदारी नेटवर्क पर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी चोट की है। श्रीगंगानगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग के 7 गुर्गों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 91 लाख रुपये की भारी भरकम नकदी बरामद की है। इस कार्रवाई के तार अब बीकानेर, जोधपुर और पंजाब तक जुड़ते नजर आ रहे हैं।

​जोधपुर से वसूली, पंजाब थी मंजिल
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह रकम जोधपुर में रंगदारी के जरिए वसूल की गई थी। करीब 1 करोड़ रुपये की इस रकम को जोधपुर से रायसिंहनगर होते हुए पंजाब पहुँचाने की जिम्मेदारी गैंग के गुर्गों को दी गई थी। पुलिस ने रायसिंहनगर क्षेत्र में एक लग्जरी कार को पकड़कर यह राशि जब्त की।Rajasthan News

​9 लाख बिचौलिये ने रख लिए, 91 लाख हुए जब्त
हैरान करने वाला खुलासा यह हुआ कि कुल रंगदारी 1 करोड़ रुपये थी, लेकिन जोधपुर में एक बिचौलिये ने अपना हिस्सा (कमीशन) काटकर 9 लाख रुपये रख लिए। बाकी 91 लाख रुपये आगे भेजे गए थे, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

​शेंटी के लिए जा रही थी रकम
पूछताछ में पता चला है कि यह पैसा लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गे ‘शेंटी’ के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस की दबिश के बाद शेंटी फरार होने में कामयाब हो गया। पकड़े गए युवकों में गांव 35 एनपी का कुलदीप, सतजंडा का अमन और 3 आईएसडब्ल्यू का रामस्वरूप शामिल है। ये सिर्फ कैरियर (सामान पहुँचाने वाले) का काम कर रहे थे।Rajasthan News

​बीकानेर पुलिस भी कर रही पूछताछ
मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण जांच का दायरा बढ़ गया है। श्रीगंगानगर के अलावा हनुमानगढ़, जोधपुर और बीकानेर के पुलिस अफसर भी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रहे हैं। लॉरेंस गैंग का नेटवर्क अब श्रीगंगानगर, बीकानेर और जयपुर के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और मुंबई तक फैल चुका है, जिसे तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन ने लॉरेंस और उसके सहयोगियों को ‘मोस्ट वांटेड’ घोषित कर रखा है।
​विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के इशारे पर व्यापारियों को धमकियाँ दी जा रही हैं और यह पूरा नेटवर्क उसी का हिस्सा था।