Rajasthan police News: राजस्थान पुलिस ने ऐसा काम किया है जिसकी चरों तरफ चर्चा हो रही है। बता दे कि प्रदेश के कोटा जिले में लावारिश हालत में मिली मोटी रकम को पुलिस ने उसके मालिक के पास पहुंचा दिया। जानकारी के लिए बता दे कि रामगंजमंडी में पुलिस की सतर्कता, चुस्ती और प्रोफेशनल तरीके से की गई कार्रवाई ने लोगों के दिल पर अलग जगह बना ली है. सुभाष कॉलोनी निवासी जगदीश मीणा के खोए हुए 5 लाख 20 हजार रुपए पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में खोजकर वापस लौटा दिए. पूरे मामले ने शहर में पुलिस पर जनता का भरोसा और मजबूत किया है.
बिच रास्ते में गिरे थे पैसे
जानकारी के अनुसार, जगदीश मीणा बारां से अपने रिश्तेदारों से एक बड़ी अमाउंट लेकर लोट रहे थे। ऐसे में बिच रास्ते में रेलवे स्टेशन चौराहे पर उनका फोन आ जाने के कारण उन्होंने जल्दबाजी में बैग की चेन बंद नहीं की. घर लौटते समय एक ब्रेकर पर बाइक को झटका लगा और पैसे गिर गए। घर पहुंचकर जब उन्होंने बैग देखा तो नोटों का बंडल गायब था. यह देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस के तुरंत एक्शन ने उनके खोये पैसे चंद घंटों में लोटा दिए।
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
बता दे कि पैसे गिर जाने के बाद उन्होंने बिना देरी किये पुलिस को सुचना दी. सूचना मिलते ही थानाधिकारी मनोज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और महज कुछ घंटों में पुरे पैसों को मालिक को लोटा दिया।