Rajasthan police Transfer News: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से पुलिस विभाग में हलचल बढ़ गई है। एक बार फिर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चली है। बता दे कि रेंज आईजी (IG) गौरव श्रीवास्तव ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रेंज के 78 पुलिस निरीक्षकों (Inspectors) को इधर से उधर कर दिया है. लंबे समय से प्रतीक्षित तबादला सूची आखिरकार जारी हो गई है. माना जा रहा है कि इस कदम से कई थानों और पुलिस चौकियों की कार्यप्रणाली प्रभावित होगी.
78 निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि पुलिस विभाग के अनुसार, यह सूची कई दिनों से अटकी हुई थी, जिसके चलते निरीक्षकों को इसका बेसब्री से इंतजार था. इस बड़े पैमाने पर हुए तबादले से रेंज की विभिन्न पुलिस इकाइयों में कार्यप्रणाली में बदलाव देखने को मिलेगा.