Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather Update: राजस्थानवासी कड़ाके की ठंढ के लिए रहें तैयार, IMD ने जारी किया 4 दिन बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। प्रदेश में इस महीने के अंत तक कड़ाके कि ठंढ के आसार जताये जा रहे है। बता दे कि दीपावली वीक के बाद दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के निवासियों को हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। जबकि हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज कि जा रही है। IMD जयपुर ने आज, 24 अक्टूबर 2025 को जारी अपने अपडेट में कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

अगले 4 दिन तक राजस्थान के इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है.

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सक्रिय मौसमी प्रणालियों के कारण हो रहा है, जिसका असर पड़ोसी राज्य गुजरात में भी बारिश के रूप में देखा जा रहा है.

तापमान गिरेगा बढ़ेगी ठंढ
बता दे कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. प्रदेश में अब रातों को ठंढी का एहसास होना शरू हो गया है। 23 अक्टूबर को सीकर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद अब राज्य में धीरे-धीरे सर्दी का प्रभाव बढ़ने की उम्मीद है

किसान भाई रखें इन बातों का ध्यान
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि इस संभावित बारिश के मद्देनजर, कोटा और उदयपुर संभाग के किसान अपनी तैयार फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा लें.