Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Road Accidents: राजस्थान में सड़क हादसों पर हाईकोर्ट सख्त, मांगा जवाब

Rajasthan High Court takes suo motu action on deadly road accidents

राजस्थान में सड़क हादसों पर हाईकोर्ट सख्त

राजस्थान में हाल के दिनों में कई भीषण सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें दर्जनों लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। आम नागरिकों की जान बिना गलती के सड़क पर जा रही है, जिससे न्यायालय ने गंभीर चिंता जताई है।


कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान

राजस्थान हाईकोर्ट ने एडवोकेट राजेंद्र शर्मा द्वारा दायर पत्र याचिका पर स्वतः संज्ञान लिया है। याचिका में बताया गया कि बीते कुछ दिनों में राज्यभर में लगातार हादसे हो रहे हैं और प्रशासनिक लापरवाही साफ दिख रही है।


6 नवंबर तक जवाब पेश करने के निर्देश

एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस बलजिंदर सिंह संधू की खंडपीठ ने इस मामले में राज्य के महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल भरत व्यास को नोटिस जारी कर 6 नवंबर तक जवाब मांगा है।


तीन दिनों में 40 से अधिक मौतें

बीते शनिवार से सोमवार तक राजस्थान में आधा दर्जन सड़क हादसों में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। राज्य सरकार ने हादसों के बाद उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं।


“सड़क सुरक्षा पर ठोस कदम जरूरी”

एडवोकेट राजेंद्र शर्मा ने कहा कि “राज्य में हो रहे लगातार सड़क हादसे मानव जीवन की बड़ी हानि हैं। सरकार और प्रशासन को सड़क सुरक्षा पर तत्काल ठोस कदम उठाने होंगे।”