Rajasthan News : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में बड़ी लापरवाही के चलते बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बता दे कि अजमेरु आगार द्वारा जारी आदेश में चालक गणपत सिंह को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाते हुए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि चालक गणपत सिंह 8 नवंबर को शराब के नशे में अजमेर-इकलेरा मार्ग पर रोडवेज बस चला रहा था. जिसके बाद यह एक्शन देखने को मिला है।
अजमेर से कोटा रूट पर चल रही थी बस
जानकारी के लिए बता दे कि घटनाअजमेर डिपो की है जहाँ बस अजमेर से कोटा जा रही थी. इस दौरान उन्होंने देखा कि ड्राइवर नशे में लग रहा है. उसकी गतिवधियों और तेज रफ्तार से बस चलाने पर यात्रियों का शक यकीन में बदल गया. जब बस केकड़ी के पास सावर टोल नाके के नजदीक पहुंची तो अचानक डगमगाने लगी. यात्रियों ने शोर मचाकर किसी तरह बस को रुकवाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. मौके पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने आकर स्थिति को संभाला.
सुचना मिलते ही रोडवेज प्रशासन हरकत में आया Rajasthan News
जानकारी के लिए बता दे कि जैसे ही घटना की जानकारी मिलते ही रोडवेज प्रशासन हरकत में आया, और तुरंत मौके पर दूसरी बस भेजकर यात्रियों को सुरक्षित उनके ठिकानो पर पहुंचाने का काम किया. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
भविष्य में ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी. चीफ मैनेजर रवि शर्मा ने कहा कि ड्राइवर गणपत सिंह की हरकत बेहद गंभीर है, और यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आदेश के मुताबिक, चालक को स्थायी रूप से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. Rajasthan News