Rajasthan News : राजस्थान से एक ऐसा वाक्या सामने आया है जिसने सब को हैरान कर दिया है। बता दे कि प्रदेश के बूंदी में मानवीयता और कर्तव्य का दुर्लभ उदाहरण पेश करते हुए रोडवेज चालक रमेश बैरागी ने अपनी मौत से पहले कुछ ऐसा कर दिया कि चर्चा का विषय बन गया और नम आँखों से उनके होंसले को सलाम भी कर रहे है।
बिच रास्ते आया हार्ट अटैक
जानकारी के अनुसार बता दे कि उदयपुर से लौटते समय रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया, लेकिन यात्रियों को बिना खतरे के गंतव्य तक पहुंचाने के बाद ही उन्होंने अंतिम सांस ली. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. चलती बस में आए हार्ट अटैक के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया.
अचानक में सीने में दर्द Rajasthan News
बताया जा रहा है कि रमेश बैरागी उदयपुर से बूंदी आ रहे थे. बिजोलिया के पास उन्हें अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ. उन्होंने तुरंत डिपो को फोन कर अपनी स्थिति की जानकारी दी, लेकिन बस यात्रियों से भरी होने के कारण उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बस को धीरे-धीरे चलाते हुए बूंदी तक लाए. बस बूंदी स्टैंड पर पहुंचते ही उन्होंने पहले की तरह बस को सही स्थान पर खड़ा किया और सवारियों को सुरक्षित उतारा. जैसे ही आखिरी यात्री बस से नीचे उतरा, रमेश बैरागी सीट पर ही गिर पड़े. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
विभाग में दौडी शोक कि लहर
जानकारी के लिए बता दे कि इस घटना के बाद जिले के साथ विभाग में शोक कि लहर दौड गई। कर्मचारियों ने बताया कि रमेश बैरागी का हंसमुख मिजाज था। सभी साथियों के साथ काफी अच्छा बर्ताव किया था। वहीँ इस मोके पर डिपो प्रबंधक ने कहा कि रमेश ने अंतिम समय तक अपनी ड्यूटी निभाई और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा. यह उनके कर्तव्यनिष्ठा का मिसाल है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है. Rajasthan News