Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), Weather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Rajsthan Weather Update : राजस्थान में बारिश की चेतावनी, इन जिलों में नए साल साल से पहले जमकर भीगेगी धरती, देखें आज के लिए IMD का अपडेट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आज दिन कि शरुवात कड़ाके कि ठंढ के साथ हुई है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह सुबह कड़ाके कि ठंढ देखने को मिल रही है। वहीँ प्रदेश में बारिश का दौर शरू होने वाला है। कल रात से नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है।

1 दिसंबर को 11 जिलों में बारिश के आसार

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच 2 दिन बारिश की भी चेतावनी है। उत्तर भारत में सक्रिय होते एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (western disturbance) के कारण 31 दिसंबर को 11 जिलों में बारिश की संभावना है।Rajasthan Weather

पिछले 24 घंटों में मौसम

पिछले 24 घंटे में राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में सोमवार को घना कोहरा रहा, जिससे कई जिलों में धूप कमजोर रही और दिन के अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट हुई।

अलवर, हनुमानगढ़, करौली में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। सबसे ठंडा दिन करौली में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

प्रदेश में एक्टिव हो रहा है नया सिस्टम

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम (western disturbance) एक्टिव होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग के अलावा शेखावाटी एरिया के जिलों के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है।Rajasthan Weather

1 जनवरी के लिए फरुआ ये अलर्ट

इसके साथ 1 जनवरी को घने कोहरे और हल्की बारिश का अलर्ट ( Rajasthan Rain Alert) है। वहीं, आज भी अलवर, भरतपुर सहित शेखावाटी के एरिया में सुबह घना कोहरा रहा। यहां कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। यपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। एक जनवरी की शाम से से ही प्रदेश में घना कोहरा पड़ने और अगले कुछ दिन कोहरा रहने के साथ सर्द हवा चलने की संभावना है