Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में ठंढ से मिली राहत, जानें आगे कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के लोगों को ठंढ से हल्की राहत मिली है। प्रदेश में आने वाले दिनों में अब हल्की ठंढ का सुबह शाम एहसास होगा जबकि दोपहर के समय धुप से मौसम में बदलाव दिखेगा। जिससे रात का न्यूनतम तापमान भी 1 डिग्री तक बढ़कर कई शहरों में सिंगल से डबल डिजिट में आ गया। मौसम केन्द्र जयपुर ने राज्य में अगले कुछ दिन मौसम ड्राई रहने का अनुमान जताया है। बता दे कि कि प्रदेश में तेज सर्दी के बीच उत्तरी-पश्चिमी हवा से धुंध (स्मॉग) छानी शुरू हो गई है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर समेत कई शहरों में इस धुंध का मामूली असर रहा।

पिछले 24 घंटों का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान हिल स्टेशन माउंट आबू को छोड़कर सबसे ठंडा शहर सीकर के पास फतेहपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नागौर में 7.4, जालोर में 7.8, सिरोही में 8.3, दौसा, चूरू में 9.5 और सीकर में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन शहरों के अलावा शेष सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ।Rajasthan Weather Update

करौली, बारां, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, पिलानी, अलवर, भीलवाड़ा में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इन शहरों में तापमान डबल डिजिट यानी 10 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज हुआ।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव रहने से शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिम, उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में स्मॉग का प्रभाव रहा। बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं के एरिया में धुंध रहने से इन शहरों में धूप सामान्य दिनों की तुलना में थोड़ी कमजोर रही।Rajasthan Weather Update