Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। शेखावाटी क्षेत्र में ठंढ का प्रकोप बढ़ गया है। वहीँ अब प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है जिससे ठंढ का प्रकोप भी बढ़ने वाला है। राजस्थान में उत्तरी तथा पश्चिमी हवाओं और सुबह की ओस और ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है. इसके चलते जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जैसे शहरों के तापमान में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन शेखावाटी की तुलना में यहां स्थिति थोड़ी बेहतर है. मौसम विभाग के अनुसार 27-28 नवंबर को मौसम में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है।
पिछले 24 घंटे का मौसम
राजस्थान में बीते दिन तापमान में गिरावट दर्ज कि गई है। पिछले 24 घंटों कि बात करें तो राज्य में मौसम शुष्क रहा. इसके तहत प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जालौर में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में मात्र 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.आने वाले दिनों में ये ठंढ बढ़ने वाली है।Rajasthan Weather Update
दो दिन बारिश का अलर्ट जारी
IMD के के मुताबिक, इस हल्की बारिश से स्थानीय तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है और सुबह-शाम की ठंडक में वृद्धि होने की संभावना है., 27 और 28 नवंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से राजस्थान के कुछ हिस्सों में इस सप्ताह बूंदाबांदी हो सकती है. पूर्वी राजस्थान के अजमेर और उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं और हल्की वर्षा दर्ज होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जोधपुर संभागों के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. Rajasthan Weather Update