Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश में आने वाले समय में युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे खुलने जा रहे हैं। प्रदेश को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए ग्लोबल हब बनाने हेतु अब जमीनी स्तर पर कार्य शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रदेश में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उद्योग स्थापित करने हेतु 7.05 लाख करोड़ के एमओयू साइन होने के बाद अब ऊर्जा, उद्योग, पर्यटन और कृषि सहित 20 सेक्टरों में प्रोजेक्ट्स ने रफ्तार पकड़ी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान प्रदेश में अब तक हुए 3,362 एमओयू में 7.05 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव शामिल हैं। यह उद्योग स्थापित होने के बाद प्रदेश के युवाओं को भी बंपर रोजगार मिलेंगे।
प्रदेश सरकार लेगी यह 12 नीतियां
राजस्थान प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु भजनलाल सरकार जल्द ही 12 नीतियां लाने की तैयारी कर रही है।
प्रदेश सरकार राज्य में एग्रीकल्चर एवं फूड प्रोसेसिंग, नई औद्योगिक नीति, एविएशन और लगिंग, नई टूरिज्म नीति, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, ग्रीन ग्रोथ क्रेडिट नीति, एफएमसीजी नीति, स्पोर्ट्स नीति, आईटी आउटसोर्सिंग और फॉरेस्ट नीति, ट्रेड प्रमोशन नीति, सेमीकंडक्टर पॉलिसी और ड्रोन और एयरो स्पेस पॉलिसी लाने जा रही है।
इनमें से कुछ नीतियों के ड्रॉफ्ट विभागों द्वारा कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजे भी जा चुके हैं। बता दें कि राजस्थान प्रदेश 7.05 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर कार्य प्रगति पर होने के साथ देश के सबसे तेज़ी से बढ़ते निवेश गंतव्यों में शामिल हो रहा है।