Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), ताजा खबर, व्यवसाय

Rajasthan DA Hike: राजस्थान के 12 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स की बल्ले बल्ले, दीवाली से पहले 3 प्रतिशत बढ़ा डीए, जानें कब से मिलेगा लाभ

Rajasthan employees and pensioners DA Hike: राजस्थान में कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए इस वक्त बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है। बता दे की भजनलाल सरकार ने दिवाली से पहले ही प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ी सौगात दी है। जिसके बाद उनकी सैलरी में भारी इजाफा होने वाला है।

महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत


बता दे कि सीएम भजनलाल शर्मा ने दिवाली से पहले सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया. वहीं बढ़ा हुआ 3 प्रतिशत डीए 1 जुलाई 2025 से लागू किया गया है. राज्य कार्मिकों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत वृद्धि का उपहार दिया है. इसके तहत यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर के साथ बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा. जससे उनकी सैलरी में एक बड़ी बढ़ोतरी होती हुई नजर आ रही है।

12 लाख से अधिक कार्मिक और पेंशनर्स को मिलेगा लाभ

जानकारी के अनुसार बता दे कि राज्य सरकार के वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा कि कर्मचारियों और पेंशनर्स के हित में यह संवेदनशील निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से लगभग 8 लाख राज्य कार्मिक और 4.40 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे. कहीं अच्छी खबर ये भी है कि पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी इस बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा.

कब से मिलेगा DA बढ़ोतरी का लाभ

जानकारी के लिए बता दे कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते ( DA ) का भुगतान कर्मचारियों को अक्टूबर 2025 के वेतन में नकद किया जाएगा. इसके अलावा, 01 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक की तीन माह की राशि उनके सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी.

पेंशनर्स को भी 01 जुलाई 2025 से महंगाई राहत का नकद भुगतान किया जाएगा. यानी 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते का एरियर भी दिया जाएगा.

1230 करोड़ रुपए का वित्तीय भार


जानकारी के अनुसार बता दे कि सरकार के इस फैंसले से वार्षिक लगभग 1230 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा कार्मिकों के लिए डीए में बढ़ोतरी के तुरंत बाद राज्य ने भी बिना देरी के महंगाई भत्ते ( DA ) में बढ़ोतरी को लागू किया. कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए दीपावली का त्यौहार उनके लिए और भी खुशहाल बनेगा.