जयपुर में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना है उनका “मुंह काला करने” से जुड़ा बयान, जिसने सियासी और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र गुढा जयपुर स्थित राजपूत छात्रावास पहुंचे थे। कथित तौर पर जब वे वहां पहुंचे, तो मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था।
इसके बाद गुढा ने सीढ़ी लगाकर छात्रावास के अंदर प्रवेश किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल
छात्रावास के अंदर पहुंचने के बाद राजेंद्र गुढा ने वहां की व्यवस्थाओं, संचालन और हालात को लेकर सवाल खड़े किए।
इसी दौरान उन्होंने नाराजगी जताते हुए ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर “मुंह काला करने की बात” सामने आई।
अगले दिन भी जारी रहा बवाल
इस घटना के बाद मामला यहीं नहीं थमा। अगले दिन भी छात्रावास और सियासी गलियारों में बवाल मचा रहा।
वायरल वीडियो बना चर्चा की वजह
पूरे घटनाक्रम से जुड़ा वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर किया जा रहा है।