Kisan Andolan Hanumangarh Rajasthan : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि टिब्बी में हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई और किसानों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों के खिलाफ किसान संघर्ष समिति ने बड़ा फैसला लिया है. फैसले के अनुसार 17 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय के सामने महापंचायत होगी. इस महापंचायत के अंदर किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई नेता इसमें शिरकत करेंगे. किसान संघर्ष समिति की बैठक में आगे ही रणनीतियों पर विचार होगा.
किसानों ने टिब्बी के गुरुद्वारा साहिब में अपना डेरा डाला
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में एथेनाल फेक्ट्री को लेकर हुए लाठीचार्ज को लेकर आज चौथे दिन भी इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. वहीं सैकड़ों की संख्या में चोटिल किसान अभी-भी टिब्बी के गुरुद्वारा साहिब में अपना डेरा डाले हुए है. जिसके बाद किसान आज भी गुरुद्वारा साहिब में आगे की रणनीति तय करेंगे. ज्ञात हो कि संघर्ष समिति के लोग टिब्बी से फैक्ट्री हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं.Kisan Andolan Hanumangarh
100 से अधिक किसानों पर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज
जानकारी के लिए बता दे कि दूसरी तरफ पुलिस ने भी 100 से अधिक किसानों पर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए हैं. घटना के बाद से ही इलाके में स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए 500 से अधिक पुलिस, होमगार्ड व RPF के जवान तैनात हैं. इसी के साथ ही प्रशासन लगातार किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा है. आपको बता दें कि टिब्बी में जायजा लेने के लिए पुलिस प्रसाशन के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं.Kisan Andolan Hanumangarh