Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan : पेट्रोल पंप थप्पड़ कांड में RAS अधिकारी सस्पेंड


RAS Officer Suspend : राजस्थान में पेट्रोल पंप पर थप्पड़ मारते RAS अधिकारी छोटूलाल का वीडियो वायरल होने पर बड़ा एक्शन

Rajasthan में पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने के वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए RAS अधिकारी छोटूलाल शर्मा को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।

इस मामले में आरएएस अधिकारी की पत्नी का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पेट्रोलपंप के कर्मचारियों ने मेरी ओर अश्लील इशारे किए। पति समझाने गए तो कार्मिकों ने उनके साथ मारपीट की।


मामला यह है :


मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का है। यहां जसवंतपुरा स्थित एक पेट्रोल-सीएनजी स्टेशन पर दो कारें कतार में लगी थीं। एक कार में RAS अधिकारी शर्मा परिवार सहित मौजूद थे। आरोप है कि पंप कर्मचारी ने उनकी कार से पीछे वाली गाड़ी को पहले पेट्रोल देना शुरू कर दिया।

इसी पर नाराज होकर शर्मा ने पंप कर्मचारी को धमकाया और थप्पड़ मार दिया। कर्मचारियों ने भी हाथापाई की। मंगलवार शाम को हुई घटना में पुलिस ने शांतिभंग के मामले में तीन पेट्रोल पंप कर्मियों को गिरफ्तार किया था।


RAS की पत्नी दीपिका ने पुलिस को दी रिपोर्ट :
दरअसल इस मामले में RAS अधिकारी छोटूलाल की पत्नी दीपिका व्यास की ओर से पुलिस को रिपोर्ट दी गई। इस रिपोर्ट में कहा गया कि पति के साथ केकड़ी क्षेत्र में ससुराल जा रही थी। कार में फ्यूल भरवाने रुके। इसी दौरान पंपकर्मी फब्तियां कसने लगे। पति छोटूलाल ने उलाहना दिया तो सभी पंपकर्मी एकत्र हो गए और आरएएस अधिकारी से मारपीट शुरू कर दी।