RPSC Assistant Professor Recruitment: राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए इस वक्त कि बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की नई शुरुआत कर दी है। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका। चलिए जानतें है भर्ती से जुडी सभी जरूरी जानकारी
कब शरू हुए आवेदन
कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बीस सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन शरू हो गए थे।
कब तक कर सकते है आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम 1 जुलाई 2025 तक होनी चाहिए।
कब होगा एग्जाम
परीक्षा 1 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
भर्ती से जुडी जरूरी बातें
- कार्मिक विभाग द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 36 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
- यह नियम सामान्य वर्ग पर लागू रहेगा, जबकि आरक्षित वर्ग को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
- भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए पूरी होगी।
- आंसर की के मूल्यांकन में स्केलिंग, मॉडरेशन या नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपना सकेगा।
- परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध होगा।