Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सरकार ने जयपुर जिले की 20 पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और नई सीमाएं बनाने की अधिसूचना शुक्रवार सुबह जारी कर दी है. बता दे कि राजस्थान ने राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 98 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है.
कलेक्टरों को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश जारी
जानकारी के लिए बता दे कि इस पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले, जिला कलेक्टरों को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया था. इन प्रस्तावों को सार्वजनिक अवलोकन के लिए जारी किया गया और आम जनता से एक महीने के भीतर आपत्तियां आमंत्रित की गईं. आपत्तियों पर सुनवाई और पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद, राज्य सरकार ने दूदू, मौजमाबाद, फागी, माधोराजपुरा, सांभरलेक, सांगानेर सहित 20 पंचायत समितियों के प्रस्तावों को अंतिम मंजूरी दी है.Rajasthan News
अधिसूचना जारी
जानकरी के लिए बता दे कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान ने राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 98 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है. इस कार्रवाई का उद्देश्य स्थानीय प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है.Rajasthan News
ग्राम पंचायतों का व्यापक पुनर्गठन
बता दे कि नई अधिसूचना के बाद, दूदू पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायतों का व्यापक पुनर्गठन किया गया है. कई पुराने गांवों को मिलाकर नई पंचायतें बनाई गई हैं, जबकि कुछ के क्षेत्र पुनर्सीमांकित किए गए हैं.Rajasthan News