Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), नीमकाथाना

राजस्व मंडल: पदोन्नति से 132 आइएलआर बने नायब तहसीलदार

जयपुर, राजस्व मंडल की ओर से सोमवार को आयोजित पदोन्नति समिति की बैठक में राजस्‍थान के 132 भू अभिलेख निरीक्षकों को नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें 102 कार्मिक गैर अनुसूचित क्षे़त्र तथा अनुसूचित क्षेत्र के 30 कार्मिक शामिल हैं।