Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

आरजीएचएस योजना में अस्पतालों ने सेवाएं पुनः शुरू कीं

Hospitals resume RGHS services after positive government talks

वार्ता के बाद सेवाओं की बहाली

जयपुर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद, राजस्थान में आरजीएचएस योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों ने सेवाएं पुनः शुरू कर दी हैं।

सकारात्मक चर्चा और सहमति

गायत्री राठौड़, प्रमुख शासन सचिव, ने बताया कि बुधवार को अस्पताल प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने तत्काल सेवाएं शुरू करने पर सहमति जताई।

योजना सुदृढ़ीकरण और अनियमितताओं पर नियंत्रण

सरकार योजना को मजबूत बनाने और अनियमितताओं को रोकने के लिए निरंतर कदम उठा रही है। आवश्यकतानुसार नीतियों में बदलाव कर लाभार्थियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास जारी है।

बकाया भुगतान और दर संशोधन पर चर्चा

राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरजी लाल अटल ने बताया कि बकाया भुगतान की प्रक्रिया तेज की जाएगी और सीजीएचएस के अनुरूप आरजीएचएस दरों के संशोधन के लिए परीक्षण किया जा रहा है।

संयुक्त समिति का गठन

योजना की समीक्षा के लिए एक संयुक्त समिति बनाई गई है, जिसमें अस्पताल प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। समिति के सुझावों के अनुसार योजना में नीतिगत बदलाव किए जाएंगे।

बैठक में अन्य अधिकारी भी उपस्थित

आरजीएचएस के परियोजना निदेशक शाहीन अली खान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और अस्पताल प्रतिनिधि बैठक में मौजूद थे।