Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

RGHS दुरुपयोग पर सख्ती, मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश

Chief Minister Bhajanlal Sharma reviewing health department meeting Jaipur

जयपुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया है कि राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) सहित स्वास्थ्य विभाग की किसी भी योजना में दुरुपयोग या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य योजनाओं की होगी सख्त निगरानी

रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि

  • अस्पतालों में दवाओं और जांचों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए
  • योजनाओं का पारदर्शी और प्रभावी क्रियान्वयन हो

मुख्यमंत्री ने कहा

“आमजन को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

108 व 104 सेवाओं को लेकर भी निर्देश

बैठक में 108 एंबुलेंस सेवा, 104 जननी एक्सप्रेस और ममता एक्सप्रेस के सुचारू संचालन को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी

स्कूलों में नेत्र जांच शिविरों पर फोकस

मुख्यमंत्री ने राजकीय विद्यालयों में संचालित नेत्र जांच शिविरों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि

  • संभागवार शिविरों का आयोजन किया जाए
  • जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को चश्मे उपलब्ध कराए जाएं

लापरवाही पर सख्त कार्रवाई तय

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।