जयपुर | राजस्थान सरकार की आरजीएचएस (Rajasthan Government Health Scheme) योजना के तहत पेंशनर्स को अब उनके कार्ड से किसी भी प्रकार की चिकित्सा या दवा संबंधी भुगतान की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस अलर्ट के रूप में दी जाएगी। इससे पेंशनर्स को योजना के गलत इस्तेमाल की तुरंत जानकारी हो सकेगी और वे समय रहते शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
शासन सचिव वित्त (व्यय) नवीन जैन ने सोमवार को पेंशनर्स के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि यदि किसी पेंशनर ने गलत भुगतान की सूचना नहीं दी, तो माना जाएगा कि वह उसमें सहमत है।
गलत दावों की रोकथाम के लिए सख्ती
वीसी में बताया गया कि कई मामलों में अस्पतालों और फार्मेसियों ने बिना सेवा दिए केवल ओटीपी के आधार पर बड़ी रकम के दावे सरकार के पास भेजे।
इस प्रकार की धोखाधड़ी पर अब वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कुछ पेंशनर्स ने भी किया योजना का दुरुपयोग
नवीन जैन ने यह भी कहा कि कुछ पेंशनर्स ने योजना की कैशलेस सुविधा का गलत इस्तेमाल कर अपने परिचितों के इलाज और महंगी दवाएं प्राप्त कीं।
कई ओपीडी पर्चियों में न जांच रिकॉर्ड था और न ही केस हिस्ट्री से कोई प्रमाण मिल पाया।
अब मिलेगा हर क्लेम का एसएमएस अलर्ट
अब योजना के तहत आईपीडी, ओपीडी या फार्मेसी से सेवा लेने के बाद पेंशनर को एसएमएस मिलेगा कि उनके नाम से कितने रुपये का क्लेम भेजा गया है।
यदि कोई गड़बड़ी है तो पेंशनर को तत्काल हेल्पलाइन 181 पर शिकायत करनी चाहिए।