Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Rojgaar Utsav : दिसम्बर में आयोजित होगा ‘रोजगार उत्सव’, 20 हजार युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश

Rajasthan Rojgar Utsav December 2025 : राजस्थान में युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की भजनलाल सरकार ने आगामी महीने यानि दिसम्बर में रोजगार उत्सव के लिए निर्देश दिए है। इसी रोजगार उत्सव के दौरान 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. यह कार्यक्रम प्रदेश में रोजगार और आत्मनिर्भरता के नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.

जानकारी के लिए बता दे की मुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लंबित भर्तियों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और पात्र अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं.

सीएम शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति ही राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है और सरकार का प्रयास है कि हर योग्य युवा को सम्मानजनक रोजगार मिले ताकि उसकी ऊर्जा प्रदेश निर्माण में लग सके.

राजस्थान के इन विभागों में दी जाएगी नियुक्ति पत्र Rajasthan Rojgar Utsav

जानकारी के लिए बता दे की प्रदेश में दिसंबर में होने वाले रोजगार मेलों के दौरान निम्न पदों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जायंगें।

  • जेल विभाग में 900 जेल प्रहरी
  • पशुपालन विभाग में 2,500 पशुधन सहायक
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लगभग 14,000 पद
  • ग्रामीण विकास विभाग में करीब 2,600 पद
  • खान विभाग में 100 से अधिक नियुक्तियां दी जाएंगी.

अधिक जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में अब तक लगभग 92 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं. दिसंबर के रोजगार उत्सव के बाद यह संख्या बढ़कर एक लाख 12 हजार हो जाएगी.

दस्तावेज़ सत्यापन को लेकर सख्त निर्देश

पाठकों को जानकारी के लिए बता दे की मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भर्ती से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं विज्ञापन जारी करने से लेकर परीक्षा आयोजन, परिणाम घोषणा और दस्तावेज़ सत्यापन तक समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरी की जाएं. उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कार्मिक और संसाधन लगाए जाएं ताकि किसी प्रकार की देरी न हो. Rajasthan Rojgar Utsav

युवाओं को रोजगार दिला सर्वोच्च प्राथमिकता-CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने विश्वास जताया कि दिसंबर में आयोजित होने वाला रोजगार उत्सव हजारों परिवारों के जीवन में नई उम्मीद की किरण जगाएगा. यह आयोजन प्रदेश की नई रोजगार नीति का प्रतीक बनेगा, जहां सरकार, उद्योग और समाज मिलकर युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगे. Rajasthan Rojgar Utsav

सरकार का कहना है कि रोजगार उत्सव के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि राजस्थान में रोजगार सृजन अब एक निरंतर प्रक्रिया बन चुका है. यह पहल न केवल बेरोजगारी को कम करेगी बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक संरचना को भी सशक्त बनाएगी.