Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rooftop Solar Yojana : राजस्थान में रूफटॉप सोलर यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब फ्री बिजली के साथ पैसे कमाने का मौका

Rajasthan Rooftop Solar Yojana Update : राजस्थान में रूफ टॉप सोलर लगाने वालों के लिए इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि अब उनका बिजली बिल तो फ्री होगा साथ ही उन्हें पैसे कमाने का मौका भी मिलेगा। जानकारी के लिए बता दे कि अब जो एक्स्ट्रा बिजली आप ग्रिड को बेचते हो, उसके बदले डिस्कॉम्स से पहले 2.71 रुपये प्रति यूनिट मिलते थे, वो अब बढ़कर 3.26 रुपये प्रति यूनिट हो गया. यानी हर यूनिट पर 55 पैसे का फायदा. राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (RERC) के फैसले पर डिस्कॉम्स ने तुरंत ऑर्डर जारी कर दिया.

राजस्थान में रूफ टॉप सोलर पर सब्सिडी Rooftop Solar Yojana

जानकारी के लिए बता दे कि सरकार 3 किलोवाट तक का सिस्टम लगवाने पर केंद्र सरकार से मैक्सिमम 78 हजार रुपये की मदद मिलती है. यानी कम खर्चे में सोलर लगाओ, बिल घटाओ और एक्स्ट्रा बिजली बेचकर कमाओ.

अब मिलेंगें पर यूनिट एक्स्ट्रा पैसे

जानकारी के लिए बता बता दे कि फीड इन टैरिफ में बढ़ोतरी के यह आदेश चालू बिलिंग महीने से ही लागू हो जाएगी. प्रदेश में 1 लाख 35 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं ने नेट मीटरिंग के माध्यम से अपने घर और आवासीय परिसर की छत पर रूफ टॉप सोलर संयंत्र स्थापित कर रखे हैं. अब 55 पैसे प्रति यूनिट एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगें जिससे उनके घर कि बिजली तो फ्री होने वाली है साथ ही साथ अब इनकम बढ़ाने का एक सोर्स भी उतपन हो रहा है।

PM सूर्यघर योजना के तहत राजस्थान ले रहा है लाभ Rooftop Solar Yojana

बता दें, PM सूर्यघर योजना के तहत राजस्थान में 96 हजार 685 घरों ने रूफटॉप सोलर इंस्टॉल किया है. अब सरकार कि इस नई pahl से अधिक से अधिक उपभोक्ता सस्ती व सर्वसुलभ सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित होंगे.

इसमें 3 किलोवाट तक का सिस्टम लगवाने पर केंद्र सरकार से मैक्सिमम 78 हजार रुपये की मदद मिलती है. यानी कम खर्चे में सोलर लगाओ, बिल घटाओ और एक्स्ट्रा बिजली बेचकर कमाओ.