Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

RPSC प्राध्यापक परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अब 6 जुलाई तक होगा आयोजन

Officials preparing for teacher and coach exam in Churu district

अजमेर, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2024 के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा 6 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी।

संशोधन का कारण यूजीसी नेट परीक्षा से तिथियों का टकराव बताया गया है, जिसके चलते आयोग ने संस्कृत, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र विषयों की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है।


नया परीक्षा कार्यक्रम:

संस्कृत (ग्रुप-A)
▪︎ नई तारीख: 5 जुलाई 2025, सुबह 9:00 – 12:00 बजे
▪︎ पहले तय तारीख: 25 जून 2025
▪︎ सामान्य ज्ञान परीक्षा: 23 जून 2025 को पहले ही हो चुकी है।


समाजशास्त्र (ग्रुप-B)
▪︎ नई तारीख: 5 जुलाई 2025, दोपहर 2:30 – 5:30 बजे
▪︎ पहले तय तारीख: 29 जून 2025
▪︎ सामान्य ज्ञान परीक्षा: 26 जून 2025 (जैसे पहले तय था)


राजनीति विज्ञान (ग्रुप-B)
▪︎ विषय परीक्षा: 6 जुलाई 2025, दोपहर 2:30 – 5:30 बजे
▪︎ सामान्य ज्ञान परीक्षा: 6 जुलाई 2025, सुबह 10:00 – 11:30 बजे
▪︎ पहले दोनों परीक्षाएं 26 जून 2025 को प्रस्तावित थीं।


महत्वपूर्ण सूचना:

RPSC सचिव के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथियां बदली गई हैं, उन्हें नया एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा (यदि आवश्यक हो)। अभ्यर्थी rpsc.rajasthan.gov.in पर नई जानकारी समय-समय पर चेक करते रहें।