Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

RPSC वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2024: एडमिट कार्ड 3 दिन पहले होंगे जारी

RPSC senior teacher exam admit cards download from SSO portal

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 7 से 12 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट और SSO पोर्टल पर अपलोड होंगे

परीक्षा जिला की जानकारी

आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले SSO पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त की जा सकेगी।

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

आयोग सचिव के अनुसार, प्रत्येक प्रश्न पत्र में ओएमआर उत्तर पत्रक का पांचवां विकल्प भरने हेतु 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने से 60 मिनट पूर्व तक ही मिलेगा। देरी से पहुंचने पर तलाशी प्रक्रिया के कारण प्रवेश से वंचित रहना पड़ सकता है।

पहचान पत्र अनिवार्य

अभ्यर्थियों को पहचान हेतु परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर आना होगा।
यदि आधार कार्ड का फोटो अस्पष्ट है तो मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र साथ लाना होगा। प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो चस्पा करना अनिवार्य है।

अनुचित साधनों पर सख्त कार्रवाई

आयोग ने चेतावनी दी है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और संपत्ति कुर्क की जा सकती है।
यदि कोई व्यक्ति परीक्षा पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी या रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सूचना तुरंत आयोग कंट्रोल रूम 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर दें।