Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Breaking News: राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती 2021 रद्द की, सभी पद नई भर्ती में शामिल

Rajasthan High Court cancels RPSC SI recruitment 2021 due to paper leak

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को एसआई भर्ती 2021 को रद्द कर दिया। इस भर्ती में 859 पदों पर परीक्षा हुई थी, लेकिन पेपर लीक मामले में कई आरोपित पकड़े गए थे।

कोर्ट ने बताई तीन वजहें

जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने कहा कि यह भर्ती आगे जारी नहीं रह सकती। कोर्ट ने पेपर लीक की तीन मुख्य वजहें बताईं–

  1. आरपीएससी के दो सदस्यों ने पेपर लीक किया।
  2. बड़ी संख्या में डमी अभ्यर्थी बैठाए गए।
  3. जगदीश बिश्नोई गैंग ने पूरे प्रदेश में पेपर फैलाया।

2025 भर्ती में शामिल होंगे पद

कोर्ट ने आदेश दिया कि साल 2025 की एसआई भर्ती में इन 859 पदों को भी जोड़ा जाए। साथ ही 2021 में शामिल सभी अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

ईमानदार अभ्यर्थियों पर कोर्ट की टिप्पणी

कोर्ट ने कहा कि कई अभ्यर्थियों ने ईमानदारी से परीक्षा दी थी और उनकी मेहनत व्यर्थ गई है। लेकिन अगर पेपर लीक से एक भी व्यक्ति गलत तरीके से थानेदार बनता है तो यह न्याय के खिलाफ होगा।

किरोड़ी लाल मीणा का बयान

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा–
“हाईकोर्ट के इस फैसले से सच की जीत हुई है। भर्ती में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ था। सरकार ने सिर्फ 58 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा, जबकि मेरे पास मौजूद दस्तावेजों के अनुसार 500 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने गलत तरीके से परीक्षा पास की थी।”

क्यों अहम है यह फैसला

  • राजस्थान में पिछले कुछ सालों से भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक बड़ी समस्या रही है।
  • इस फैसले से भविष्य की परीक्षाओं में पारदर्शिता और सख्ती बढ़ने की उम्मीद है।
  • अभ्यर्थियों को अब 2025 की भर्ती में समान अवसर मिलेगा।