Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

RPSC Exam Calendar 2026 : राजस्थान में 6 साल बाद परीक्षाओं में ऑनलाइन सिस्टम लागु, RPSC लेगा नए साल में 18 परीक्षाएं; देखें पूरी डेट लिस्ट

RPSC Exam Calendar 2026 Out : बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की नए साल की शुरुआत से पहले ही राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को तोहफा दिया है। जो लम्बे समय से सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे है उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। बता दे की RPSC ने 2026 में होने वाली भर्तियों का शेडूअल जारी कर दिया है । न्य कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के मुताबिक अगले साल कुल 18 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें दो परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से होंगी। खास बात यह है कि करीब 6 साल बाद RPSC फिर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा प्रणाली अपनाने जा रहा है।

जनवरी से शुरू होगा परीक्षा चक्र
जानकारी के लिए बता दे की ने साल पर आरपीएससी की परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी 2026 से होगी। पहले ही दिन डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 आयोजित की जाएगी। इसके तुरंत बाद 12 जनवरी को आयुर्वेद विभाग के लेक्चरर की परीक्षा होगी।

  • RPSC Exam Date List 2026 (प्रस्तावित)
    डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 – 11 जनवरी 2026
  • लेक्चरर (आयुर्वेद विभाग) परीक्षा-2025 – 12 जनवरी 2026
  • सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) – 1 फरवरी 2026
  • जूनियर केमिस्ट (PHED विभाग) – 1 फरवरी 2026
  • सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती मुख्य परीक्षा-2024 – 15 से 18 मार्च 2026
  • सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर परीक्षा-2025 – 5 अप्रैल 2026
  • वेटेनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा-2025 – 19 अप्रैल 2026
  • असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर परीक्षा-2025 – 19 अप्रैल 2026
  • आरक्षित परीक्षा तिथि – 26 अप्रैल 2026
  • आरक्षित परीक्षा तिथि – 3 मई 2026

प्राध्यापक, कृषि प्राध्यापक व कोच भर्ती परीक्षा-2025 – 31 मई से 16 जून 2026

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2025 – 12 से 18 जुलाई 2026

  • कनिष्ठ विधि अधिकारी (JDA) परीक्षा-2025 – 26 से 27 जुलाई 2026
  • सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा-2025 – 30 अगस्त 2026
  • निरीक्षक (कारखाना एवं बॉयलर्स) – 20 सितंबर 2026
  • निरीक्षक बॉयलर्स (रसायन) – 20 सितंबर 2026
  • सहायक निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा – 13 से 16 अक्टूबर 2026
  • संरक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा-2025 – 15 नवंबर 2026
  • आरक्षित तिथियां – 29 नवंबर, 6 दिसंबर और 27 दिसंबर 2026

6 साल बाद ऑनलाइन सिस्टम की वापसी

अधिक जानकारी के लिए बता दे की आरपीएससी ( RPSC ) ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता और आधुनिकता लाने के उद्देश्य से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। आयोग ने इसके लिए सभी तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इससे परीक्षा प्रक्रिया तेज, निष्पक्ष और सुरक्षित होने की उम्मीद है।



https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/ForthcomingExamination/DF022FF2-717A-4F97-9386-A0EF8942B71A.pdf