Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में रेलवे भर्ती का सबसे बड़ा घोटाला उजागर, 12 साल पहले फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा आरोपी; CBI ने एक जिले के 40 लोगों को जारी किए नोटिस

Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आई है। बता दे कि रेलवे भर्ती में फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद प्रदेश में सनसनी फ़ैल गई. जानकारी के अनुसार बता दे कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की जयपुर इकाई ने नागौर में डेरा डाला है.

जांच का केंद्र है राजेंद्र कुमार मीणा, जिसने डमी कैंडिडेट के जरिए रेलवे में नौकरी हासिल की. सीबीआई ने इस मामले में नागौर जिले के करीब 40 लोगों को व्हाट्सएप के जरिए नोटिस भेजकर सर्किट हाउस बुलाया और पूछताछ शुरू की.

जानिए पूरा मामला विस्तार से

जानकारी के अनुसार, 2013 की रेलवे भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। जैसे कि राजेंद्र मीणा की जगह डमी कैंडिडेट मनीष मीणा ने परीक्षा दी. मनीष दौसा जिले के महुआ तहसील के बोरखेड़ा गांव का रहने वाला है.

इस फर्जीवाड़े के बाद राजेंद्र को ग्रुप डी ( Group D ) में नौकरी मिली और वह वेस्ट सेंट्रल रेलवे के कोटा मंडल में गुड्स गार्ड बन गया. कई सैलून से नौकरी भी कर रहा है। जिसके बाद जून में CBI ने मामला उजागर किया और आगे कि कार्रवाई तेज कर दी .

सीबीआई ( CBI )की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार बता दे कि सीबीआई ( CBI ) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशिष रस्तोगी की अगुवाई में टीम ने राजेंद्र मीणा के वित्तीय लेन-देन की जांच शुरू की.

40 लोगों से उनके बैंक खातों और राजेंद्र के साथ लेन-देन के बारे में पूछताछ की गई. नोटिस में साफ लिखा है कि राजेंद्र के साथ किए गए वित्तीय लेन-देन का स्पष्टीकरण देना होगा. rajsthan News