Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में आज से फिर स्कूल छुट्टी का ऐलान, सीकर जयपुर समेत 11 जिलों 17 जनवरी तक बढ़ा सर्दियों का अवकाश

Rajasthan School Closed: राजस्थान में कड़ाके की ठंढ के चलते एक बार फिर से स्कूलों की छुट्टी बड़ा दी गई है। बता दे की प्रदेश में पिछले दिनों से शिमला जैसा नजारा देखने को मिला है। सीकर जयपुर समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंढ के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। वहीँ राजस्थान में छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई है। पहले 10 जनवरी तक छुट्टी आगे बढ़ाई गई थी। लेकिन सर्दी का शितम अब भी कम नहीं हो रहा है। ताज हालात को देखते हुए सोमवार (12 जनवरी) से फिर स्कूल बंद करने के निर्देश जारी होने लगे हैं. जिलाधिकारी स्कूल को (17 जनवरी) बंद करने के निर्देश जारी कर रहे हैं.

जयपुर में स्कुल बंद करने के आदेश जारी

कड़ाके की ठंढ के प्रकोप के चलते अब कक्षा प्री प्राइमरी से पांचवीं तक जयपुर में 12 और 13 जनवरी को स्कूल में छुट्टी का ऐलान किया गया है. जबकि स्कूल में शिक्षकों और बाकी स्टॉफ को तय समयनुसार आना होगा.

जालोर में स्कूल बंद करने का ऐलान

जालोर में कड़ाके की ठंढ का कहर जारी है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 12 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. जिला प्रशासन/शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस अवधि में संबंधित कक्षाओं के लिए सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा. वहीँ आदेश का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी हुए है।

सीकर में 17 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी

सीकर में तेज सर्दी की वजह से कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कक्षा पांचवीं तक के स्कूल की 17 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया है. सीकर में तापमान 3.4 डिग्री तक पहुंच चुका है. हालांकि कक्षा 6 से 12 तक के छात्र 11 बजे से 4 बजे तक स्कूल करेंगे.

दौसा जिले में आठवीं कक्षा तक स्कुल बंद

दौसा जिले में भी स्कूल बंद का ऐलान किया गया है. जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार 12 जनवरी को 8वीं कक्षा तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि स्टॉफ स्कूल में उपस्थिति दर्ज करवाएंगे.

यहां देखिये जिले वाइज छुट्टियों की पूरी लिस्ट

जिला क्लास छुट्टी कब तक

जयपुर

5वीं 13 जनवरी

सीकर

5वीं

17 जनवरी

भरतपुर

5वीं

13 जनवरी

डीग

हनुमानगढ़

8वीं

12 जनवरी

जालोर

8वीं

13 जनवरी

नागौर

5वीं

14 जनवरी

जैसलमेर

5वीं

13 जनवरी

दौसा

8वीं

14 जनवरी

झुंझुनूं

8वीं

12 जनवरी

8वीं

13 जनवरी

बाड़मेर

8वीं

12 जनवरी