Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan School Timing Changed: राजस्थान में आज से बदल गया स्कूलों का समय, देखें नया शेडूअल

Rajasthan School Timing Changed : राजस्थान में आज से स्कूलों का समय बड़ा गया है। बता दे कि गर्मियों के बाद अब सर्दियों के अनुसार स्कुल खुलने वाले है। प्रदेश में दो पारी वाले स्कूलों का समय का शेडूअल जारी करि दिया है।

राजस्थान में अब यह रहेगा स्कूलों का समय
जानकारी के अनुसार बता दे कि 1 अक्टूबर से स्कूलों का समय बदल जाएगा। एक पारी वाले स्कूल अब सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे। वहीं दो पारी वाले स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12:30 और 12:30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। प्रत्येक पारी की अवधि पांच घंटे होगी।

जानकारी के अनुसार बता दे कि कई शिक्षक संगठनों ने गर्मी को देखते हुए एक पारी स्कूलों का समय यथावत रखने की मांग की थी। उनका कहना था कि दोपहर की तेज गर्मी में बच्चों के लिए स्कूल जाना मुश्किल होगा।Rajasthan School Timing Change

संगठनों ने शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया था कि कई स्कूलों में पंखे और आवश्यक सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में दोपहर के समय कक्षाओं का संचालन विद्यार्थियों के लिए परेशानी का कारण बनेगा।Rajasthan School Timing Change

तथ्य यह है कि पिछले तीन शिक्षा सत्रों में गर्मी अधिक रहने के कारण एक पारी स्कूलों का समय यथावत रखा गया था, लेकिन इस बार विभाग ने शिविरा पंचांग के अनुसार समय परिवर्तन लागू कर दिया है