Rajasthan SIR form Status: पिछले कुछ दिनों से राजस्थान समेत देशभर में SIR को लेकर बड़ा काम किया जा रहा है। ऐसे में आप भी अपने वोट मतदाता सूची में जुड़ा या नहीं जुड़ा या फिर किसी अन्य समस्या या उलझन हैं. कई मतदाता BLO पर निर्भर रहते हैं और समय निकल जाने पर उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो पाता. लेकिन आज हम आप को ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप अच्छे से सब कुछ चेक कर सकेंगें
घर बैठें करें चेक
अब प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि मतदाता खुद घर बैठे ऑनलाइन अपने फॉर्म की स्थिति जांचें, ताकि कोई गलती समय रहते सुधार की जा सके. निर्वाचन आयोग ने voters.eci.gov.in/enumeration-form-new पर एक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई है, जहां मतदाता आसानी से देख सकते हैं कि उनका फॉर्म बीएलओ द्वारा अपलोड हुआ है या नहीं हुआ है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट
सबसे पहले voters.eci.gov.in/enumeration-form-new वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद राज्य चुनें. इसके बाद अपना मतदाता पहचान संख्या (EPIC Number) दर्ज करें. इसके बाद विवरण सबमिट कर दें. यदि फॉर्म अपलोड हो चुका है, तो सफलतापूर्वक जमा हुआ स्क्रीन पर दिख जाएगा
बीएलओ पर निर्भरता कम होगी
यह सुविधा उन लोगों के लिए भी लागू है जिन्होंने फॉर्म खुद ऑनलाइन सबमिट किया है. इससे बीएलओ पर निर्भरता कम हो जाती है और पूरी प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और सुविधाजनक बनती है.