Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan : राजस्थान सरकारी रिकॉर्ड में तगड़ी चूक, जिंदा फौजी को कागजों में कर दिया मृत!

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सरकारी तंत्र में तगड़ी चूक का मामला प्रकाश में आया है। हैरानी कि बात ये है देश के लिए सेवा दे रहे फौजी को कागजो में मरा हुआ बता दिया गया है।

12 सालों से देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात

जानकारी के लिए बता दे कि मामला खैरथल जिले के सिवाना गांव का है, जहां के रहने वाले महेंद्र पिछले 12 सालों से देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात हैं. वर्ष 2013 महेंद्र ITBP में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि करीब एक साल पहले महेंद्र को कागज़ों में मृत घोषित कर दिया गया, कागजों में मृत महेंद्र फौज में अपनी सक्रिय ड्यूटी निभा रहे थे.Rajasthan News

परिवार के जन आधार कार्ड से डिलीट करवा दिया गया

महेंद्र ने आरोप लगाया है कि ये सब उनके ही परिवारजनों ने किया. फर्जी एफिडेविट तैयार कर उसे और उसकी पत्नी को मृत दिखाया गया और इसी दस्तावेज के आधार पर उनका और उनकी पत्नी सोनम का नाम परिवार के जन आधार कार्ड से डिलीट करवा दिया गया. जन आधार से नाम हटते ही महेंद्र और उनके परिवार की ज़िंदगी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई.

नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

राजस्थान सरकार की लगभग सभी जनकल्याणकारी योजनाएं जन आधार से जुड़ी होने के कारण परिवार किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहा है. राशन, स्वास्थ्य योजनाएं, बच्चों की छात्रवृत्ति सब कुछ ठप हो चुका है. इतना ही नहीं महेंद्र के बच्चों के लिए मूल जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज बनवाना भी मुश्किल हो गया है.Rajasthan News