Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather : नवंबर में कड़ाके की ठंड की दस्तक, राजस्थान के 15 जिलों में बारिश से धड़ाम हुआ पारा, देखें IMD का नया अपडेट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में अब मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। हल्की बारिश से अब कड़ाके कि ठंढ का असर देखने को मिलेगा. बता दे कि बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई. जिससे तापमान में बड़ी गिरावट देखि गई है।

15 जिलों में हल्की बारिश

IMD जयपुर के अनुसार, जयपुर, कोटा, अजमेर और दौसा जिलों में भी बादल और हल्की बरसात का दौर देखने को मिला. करीब 15 जिलों में हल्की बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई.

कई जिलों में गिरा तापमान

जानकारी के लिए बता दे कि इस दौरान सर्वाधिक वर्षा जगपुरा (बांसवाड़ा) में 57.0 मिलीमीटर दर्ज की गई. अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान पाली (जवाई बांध) में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आज राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार जानकारी दे दे कि, आज प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है.लेकिन आने वाले समय में प्रदेश के तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आ सकती है. ऐसे में नवंबर में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

नवंबर में पड़ेगी कड़ाके की ठंढ

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के ताजा अपडेट के अनुसार, नवंबर के पहले सप्ताह में कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. 5 नवंबर से अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में 2-5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.