सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
विभाग के अनुसार, छात्रावास प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 14 मई 2025 से शुरू की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 निर्धारित थी। लेकिन छात्रावास प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध रिक्त सीटों को देखते हुए यह तिथि अब बढ़ा दी गई है।
निदेशालय स्तर से मिले निर्देशों के बाद आवेदन की नई अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 घोषित की गई है। ऐसे सभी इच्छुक विद्यार्थी जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 5 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
विभाग ने बताया कि छात्रावासों की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, सीट विवरण और अन्य दिशा-निर्देश उसकी आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं, जहां विद्यार्थी विस्तृत जानकारी देख सकते हैं।