Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में सीकर समेत कई जिलों में गिरी आसमान से बर्फ,11 जिलों के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाईं, सर्दी का आज रेड अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में सर्दी का शितम देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान शून्य से निचे पहुँच गया है। आसमान से बर्फ गिरने लगी है। वहीँ कड़ाके की ठंढ को देखते हुए सीकर जयपुर समेत 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टियां आगे बड़ा दी गई है।

गाड़ियों और फसलों पर जमी ओस की बूंदें

प्रदेश में आज सुबह कई इलाकों में ओस की बुँदे जम गई है। खेतों और गाड़ियों पर बर्फ जमी हुई नजर आ रही है। झुंझुनूं, फलोदी, सीकर के फतेहपुर और पलसाना में शिमला जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। जैसलमेर, कोटपूतली- बहरोड़ सहित कई अन्य जिलों में यही आलम देखने को मिल रहा है फतेहपुर और पलसाना में आज पारा माइनस 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

सीकर जयपुर समेत 11 जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां

कड़ाके की ठंड के कारण सीकर जयपुर समेत 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। साथ ही, कुछ जिलों में समय बदला गया है। रविवार को उदयपुर में घने कोहरे के कारण 7 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई थीं।

सर्दी का रेड अलर्ट ( red Alert) जारी

मौसम विशेषज्ञों ( IMD Update ) का कहना है कि हाड़ कंपाने वाली इस सर्दी का सितम अगले कुछ दिन और जारी रहने की संभावना है। आज (12 जनवरी) दो जिलों में सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 5 जिलों में ऑरेंज ( Orenge Alert ) और 5 में येलो अलर्ट ( Yellow Alert )रहेगा। 14 और 15 जनवरी के बाद ही कुछ राहत मिलने की संभावना है।

कोटपूतली- बहरोड़ जिले में सोमवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री के करीब पहुंच गया। यहां शहरी और ग्रामीण इलाकों में फसलों-पौधों पर ओस की बूंदें जम गई थीं।