Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में जमने लगी बर्फ, विजिबिलिटी शून्य, अब 25 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में कड़ाके कि ठंढ का कहर देखने को मिल रहा है। सुबह से प्रदेश के सभी जिलों में कोहरे ने प्रदेश के सभी शहरों को अपने आगोश में ले रखा रहा है। वहीँ राजस्थान के जिलों में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच चूका है, बता दे कि जयपुर अजमेर, कोटा, भरतपुर, दौसा सहित तमाम जिलों में आज (बुधवार) भी घना कोहरा है। जयपुर में विजिबिलिटी शून्य है। कोहरे का असर ट्रेन और फ्लाइट संचालन पर भी पड़ा है। जयपुर एयरपोर्ट से जाने वाली 8 फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। वहीँ राजस्थान के 25 जिलों में स्कूल कि छुट्टी आगे बढ़ा दी गई है। अलवर जिले में भी आज छुट्टी के आदेश जारी हो गए है। जोधपुर में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से कर दिया गया है।

आज 21 जिलों के लिए कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बुधवार को तीन जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट ( Orange Alert ) जारी किया है।18 जिलों में कोहरे और तीन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट ( Coldwave Alert ) जारी किया गया है। साथ ही 10 जनवरी तक सर्दी से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है।

सीकर में नवलगढ़ पुलिया पर इतना ज्यादा कोहरा रहा कि लोगों को यहां पर अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर ही निकलना पड़ा। विजिबिलिटी 60-70 मीटर दर्ज की गई।

नवलगढ़ पुलिया के एक छोर से दूसरे छोर की तरफ की बिल्डिंग ही नजर नहीं आई। सीकर के तापड़िया बगीची और रेलवे स्टेशन पर घना कोहरा छाया रहा। मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों को भी परेशानी हुई।

अलवर में चल रही शीतलहर


अलवर जिले में शीतलहर ने आमजन को घरों में कैद कर दिया। इस सीजन में पहली बार पारा जमाव बिंदु की तरफ पहुंचने वाला है। बुधवार सुबह 9 बजे तक लोग घरों से निकलने में कतराते रहे।

अलवर में कलेक्टर ने 10 जनवरी तक स्कूलों में 5वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर रखी है।

राजस्थान में कोहरे की कंडीशन

राजसमंद में कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां 100 फीट रोड पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी 30 मीटर रह गई। सुबह 9 बजे तक भी लोगों को वाहन चलाते समय हेडलाइट का इस्तेमाल करना पड़ा।