Jaipur Mumbai Special Train : रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। यह ट्रेन राजस्थान के जयपुर के दुर्गापुर स्टेशन से चलकर मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए मुंबई पहुंचेगी।
इस ट्रेन का संचालन रविवार यानी नौ नवंबर से दुर्गापुर स्टेशन से संचालन होगा और विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव करते हुए अगले दिन यानि दस नवंबर को सुबह मुंबई रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी। रेलवे विभाग के अनुसार त्योहारी सीजन पर घर पर आए काफी यात्री फिलहाल वापसी कर रहे है।
इसके कारण ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है, इसी को क्लीयर करने के लिए रेलवे विभाग की तरफ से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है।
रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता कमल जोशी ने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 09729 जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन से नौ नवंबर को दोपहर 12:25 बजे संचालन होगा। इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है।
इसके बाद यह ट्रेन राजस्थान, एमपी, गुजरात व महाराष्ट्र के स्टेशनों पर ठहराव करते हुए अगले दिन यानी दस नवंबर सुबह सात बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
इसी तरह वापसी में यह ट्रेन संख्या 09730 बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से 10 नवंबर को सुबह 10 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से रवाना होगी, जो अगले दिन अल सुबह 5:30 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
रेलवे विभाग की तरफ से जारी टाइम टेबल के हिसाब से इस ट्रेन में 4 स्लीपर और 2 जनरल कोच लगाए गए हैं।
इस ट्रेन का वनस्थली (निवाई), सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर, बोरीवली स्टेशन पर ठहराव होगा। लगभग हर स्टेशन पर इस ट्रेन का करीब दो मिनट का ठहराव होगा। ट्रेन में 1 सेकंड, 9 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 4 स्लीपर और 2 जनरल कोच होंगे।