Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Sucess Story : नाइट ड्यूटी पर थे पिता , बेटी ने फोन कर बताया- पापा मैं RAS बन गई, सब से अलग है राजस्थान की इस महिला की कहानी

RAS Success Story: कुछ संघर्षपूर्ण कहानिया ऐसी होती है जो आपके दिलों पर राज करने लग जाती है। ऐसी ही एक कहानी आपके लिए लेकर आये है जो है राजस्थान के कोटपूतली बड़ोद जिले के नंगल खोडिया गांव से। बता दे कि छोटे से गांव में रहने वाली प्रीति यादव नें अपनी मेहनत के दम पर वह कर दिखाया है जिसका सपना लाखों युवा देखते हैं। RAS 2023 परीक्षा में उन्हें 218वीं रैंक मिली है।

प्रीति यादव के सफलता के पीछे बड़ा संघर्ष छुपा है। प्रीति यादव के पिता इंद्राज यादव एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं और जब रिजल्ट आए तो वह नाइट ड्यूटी पर थे। इस वक्त प्रीति ने फोन करके कहा कि पापा मैं RAS बन गई। यह सुनकर उनके पिता की आंखों में खुशी का आंसू आ गया।

दूसरे प्रयास में मिली है सफलता

प्रीति को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है। सीमित संसाधन और गांव में रहकर पढ़ने प्रीति के लिए आसान नहीं था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। मां लगातार मेहनत करती रही और खुद पर विश्वास बनाए रखा।

कड़ी मेहनत की बदौलत प्रीति ने सफलता की कहानी लिख दी। प्रीति की कामयाबी की खबर जैसे ही गांव में पहले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। आसपास के लोग रिश्तेदार और शिक्षक उन्हें बधाई देने लगे खासकर प्रीति अब गांव की लड़कियों के लिए प्रेरणा बन चुकी है।