Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News Live: CS सुधांश पंत के दिल्ली तबादले ने सबको चौंकाया

Rajasthan Chief Secretary Sudhansh Pant transferred to Delhi ministry

मुख्य सचिव सुधांश पंत का दिल्ली तबादला, प्रशासनिक हलचल तेज

जयपुर। राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का दिल्ली तबादला कर दिया गया है।
उन्हें केंद्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नियुक्ति संबंधी कैबिनेट कमेटी द्वारा की गई है।

30 नवंबर से नई जिम्मेदारी

सुधांश पंत की नियुक्ति 30 नवंबर को मौजूदा सचिव अमित यादव की सेवानिवृत्ति के बाद प्रभावी होगी।
पंत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें 1 जनवरी 2024 को राजस्थान का मुख्य सचिव बनाया गया था।

‘जल्द बड़ा धमाका होने वाला है’ — पंत का पुराना बयान चर्चा में

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सोमवार को सीओएस बैठक में अफसरों से कहा था—
अपना आचरण सुधारिए, जल्द एक बड़ा धमाका होने वाला है।
यह बयान पूरे सचिवालय में चर्चा का विषय बन गया था।
अब उनके दिल्ली तबादले के बाद इस बयान को उसी संदर्भ में देखा जा रहा है।

राजस्थान में लंबा प्रशासनिक अनुभव

राजस्थान कैडर के 1991 बैच के अधिकारी पंत की पहली पोस्टिंग एसडीओ जयपुर (1993) में हुई थी।
इसके बाद वे जैसलमेर और झुंझुनूं के कलेक्टर भी रहे।
गहलोत सरकार के समय में उनका तीन बार तबादला हुआ था, जबकि भजनलाल शर्मा सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव नियुक्त किया था।

प्रशासनिक हलकों में मंथन

पंत के दिल्ली तबादले के बाद राज्य के प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान का नया मुख्य सचिव कौन होगा।