Posted inNational News (नेशनल समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

PM Surya Ghar Yojana : राजस्थान दबा के ले रहा है पीएम सूर्य घर योजना का लाभ! 672 करोड़ की राशि खतों में ट्रांसफर

Rajasthan Rooftop Solar Panels Yojana: राजस्थान ने एक बार फिर बड़ा काम कर दिया है और ऐसा करने वाला देश का पांचवा बड़ा राज्य बन गया है. ताजा जानकारी के लिए बता दे कि राज्य में पीएम सूर्य घर (PM Surya Ghar) मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल (Rooftop Solar Panels) लगाने का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है. यानी, अब प्रदेश के 1 लाख से ज्यादा घरों की छतों पर सूरज की रोशनी से बिजली बन रही है.

5वां सबसे बड़ा राज्य Rooftop Solar Panels

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि पहले जहां हर महीने सिर्फ 37 पैनल लग रहे थे, अब ये संख्या हर महीने 10,000 के पार जा चुकी है. डिस्कॉम कंपनियों ने भी काम को आसान बनाने के लिए नए तरीके अपनाए हैं, जैसे- कर्मचारियों के लिए ‘सोलर चैंपियन अवार्ड’ और बिलिंग-मीटरिंग के प्रोसेस को सरल बनाना. अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान अब गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी और केरल के बाद इस योजना में देश का 5वां सबसे बड़ा राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के राज में, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम ‘सुपरफास्ट’ हो गया है.

₹672 करोड़ की ‘सब्सिडी’ सीधे खाते में

जारी हुए आंकड़ों के अनुसार बता दे कि यह कमाल प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों – जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम में हुआ है. जयपुर डिस्कॉम ने 33,922 घर, अजमेर डिस्कॉम ने 32,957 घर और जोधपुर डिस्कॉम ने 33,378 घरों पर सोलर पैनल लगाए हैं, जिनकी कुल क्षमता 408 मेगावॉट है. इस योजना की सबसे बड़ी बात है सरकारी मदद. लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार की तरफ से अधिकतम ₹78,000 तक की सब्सिडी दी जा रही है. राजस्थान में अब तक 86,307 ग्राहकों को ₹672 करोड़ की सब्सिडी सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. Rooftop Solar Panels