Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), Weather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पहली बार तापमान 0 डिग्री, रेगिस्तान में जमने लगी बर्फ, आज भी 10 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, देखें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी के बाद कड़ाके की ठंढ देखने को मिल रही है। अब रेगिस्तान में भी कड़ाके की ठंढ का असर दिखने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में विजिबलिटी न के बराबर है। सुबह सुबह कोहरे ने कई शहरों को अपने आगोश में ले रखा है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार सीकर, हनुमानगढ़ समेत 10 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया।

2026 में पहली बार तापमान जीरो डिग्री

बता दे की राजस्थान के तापमान में तेजी से गिरावट जारी है। नए साल में पहली बार तापमान 0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया। वहीं, रेगिस्तानी जिलों में बाड़मेर, बीकानेर में भी कड़ाके की सर्दी रही। बाड़मेर में सीजन में पहली बार दिन का तापमान 10 डिग्री से नीचे आया। इधर शेखावाटी के एरिया में गलनभरी सर्दी का दौर शुरू हो गया। शुक्रवार को राज्य में कोल्ड-डे की स्थिति रही।

पिछले 24 घंटों में राजस्थान का मौसम

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं समेत उत्तर-पूर्वी जिलों में घना कोहरा रहा। कल सबसे अधिक अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ में दर्ज हुआ।

राजसमंद में कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। शुक्रवार को विजिबिलिटी कम होने से वाहन की रफ्तार धीमी हुई।

अगले 7 दिन राजस्थान का मौसम

मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में अगले एक सप्ताह तेज सर्दी रहने और सर्द हवाएं चलने का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 4 जनवरी से राज्य में सर्द हवाओं और ज्यादा चलने और उससे न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की और गिरावट होगा। इससे राज्य के कई इलाकों में सुबह-शाम की सर्दी तेज होगी।