Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather : बर्फीली हवाओं से 2 डिग्री के निचे पहुंचा तापमान, जानिए अगले 7 दिन राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Coldwave Alert : राजस्थान में कड़ाके की ठंढ का दौर शरू ह गया है। आलम ये है की कई जिलों में शिमला जैसे ठंढ का एहसास होने लग गया है। जहां सर्दी अब जमने लग गई है। जिससे तापमान 2 डिग्री ने निचे पहुँच गया है और हाड़ कंपाने वाली ठंढ का एहसास होने लग गया है। शेखावाटी के इलाकों में रात का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। जिससे फसलों को भी काफी नुकशान पहुंच रहा है।

15 से ज्यादा शहरों में तापमान गिरा

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ( IMD Update ) ने राज्य में अगले कुछ दिन इसी तरह कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को राज्य के 15 से ज्यादा शहरों में ही तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ। जयपुर में इस सीजन पहली बार तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

पिछले 24 घंटों में मौसम

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य का सबसे ठंडा इलाका सीकर का फतेहपुर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, बीकानेर के लूणकरणसर में 3.2, सीकर में 3, नागौर में 3.1, अलवर में 5.4, दौसा में 4.6, झुंझुनूं में 6.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ।

सीकर बीकानेर समेत इन शहरों में रात को कड़ाके की ठंढ

बता दे की धीरे धीरे मौसम अपना रुख दिखा रहा है शेखावाटी के चूरू, सीकर, झुंझुनूं के अलावा नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर समेत कई शहरों में रात में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है।

दिन में धुप से मिली हल्की राहत

सर्द हवाओं और तेज सर्दी के कारण दिन में अब सूर्य का प्रभाव भी कम होने लगा है। लेकिन फिर भी रात की कड़ाके की ठंढ का असर दिन में हल्का कम होता है और लोगों को हल्की राहत मिलती है।

अलवर, पिलानी, सीकर, उदयपुर, चूरू, बारां, सिरोही, करौली, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, पाली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

आने वाले 7 दिन राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

IMD जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह मौसम साफ रहेगा। इस दौरान अब तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं होगा। शेखावाटी के एरिया में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होगा और कहीं-कहीं शीतलहर का प्रभाव रहने की संभावना है।