Expressway in Rajasthan: राजस्थान सरकार के द्वारा बजट में 9 एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की गई थी और भजनलाल शर्मा सरकार ने इन एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के लिए एक विशेष सेल गठित किया। इस सेल में सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को शामिल किया गया है।
एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए विशेष सेल हुई गठित
9 एक्सप्रेसवे से 7 एक्सप्रेस वे राज्य सरकार के द्वारा बनाए जाएंगे। वहीं दो एक्सप्रेसवे जो राज्य सरकार के ओर से घोषित किए गए थे, उनको NHAI के द्वारा बनाया जाएगा।
सरकार के द्वारा मुख्य अभियंता के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है और इस टीम में मुख्य अभियंता के अलावा एक अतिरिक्त मुख्य अभियंता, दो अधीक्षण अभियंता, चार अधिशासी अभियंता, चार सहायक अभियंता, दो एलओ को भी शामिल किया गया है।
इन सभी अधिकारियों को काम बांट दिया गया है। सभी अधिकारी जयपुर में बैठकर एक्सप्रेस वे संबंधित कार्यों की निगरानी करेंगे, वहीं दो अधीक्षण अभियंता में से एक मुख्यालय से संबंधित एक्सप्रेस वे का काम देखेंगे वही दूसरे फील्ड से संबंधित कार्यों की समीक्षा करेंगे।
तेजी से होगा एक्सप्रेस वे निर्माण का कार्य
एक्सप्रेस वे निर्माण का कार्य तेजी से किया जाएगा इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। निर्माण कार्य में किसी भी तरह की परेशानी ना आए इसके लिए भी विशेष तैयारी की गई है।