Rajasthan Weather ALert: राजस्थान में नए साल कि शरुवात कोहरे के साथ होने वाली है। बता दे कि प्रदेश के कई जिलों में kal Happy New Year के दौरान ठंढ के साथ साथ बारिश के आसार भी जताये जा रहे है। 1 जनवरी 2026 की सुबह राजस्थान के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हिस्से घने सफेद कोहरे की चादर में लिपटे रहेंगे.
नए साल का जश्न मनाकर घर लौटने वाले और अलसुबह मंदिरों के दर्शन के लिए निकलने वाले श्रद्धालुओं के लिए मौसम विभाग ने विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.
सीकर, चूरू और झुंझुनूं समेत इन जिलों में तेजी से गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को उत्तर और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में कोहरे का सबसे ज्यादा असर रहेगा. खासकर इन जिलों में जैसे- शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनूं साथ ही श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ और अन्य जिले में बीकानेर, नागौर, अलवर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्से में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक गिर सकती है.
जनवरी में और अधिक गिरेगा तापमान
जनवरी के पहले सप्ताह में बर्फीली हवाओं के कारण गलन और ठिठुरन बढ़ेगी.1 जनवरी के आसपास संभावित तापमान माउंट आबू में 0°C या उससे नीचे जा सकता है.शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 3°C से 7°C के बीच रहने का अनुमान है.जयपुर व पूर्वी राजस्थान, यहां पारा 7°C से 10°C के आसपास रहेगा.जोधपुर व बीकानेर में तापमान 8°C से 12°C के बीच दर्ज किया जा सकता है.
कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित होने की पूरी संभावना है.घने कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात में देरी हो सकती है. हाईवे पर चलने वाले वाहन चालक फॉग लाइट का उपयोग करें और रफ्तार धीमी रखें.
आमजन के लिए अडवाइजरी जारी
बुजुर्गों,बच्चों और बीमार लोगों को सलाह दी गई है कि वे सुबह और देर रात की ठंड से बचें.बाहर निकलते समय कान और गले को मफलर से ढंकें और गर्म कपड़ों की कई परतों (Layering) का उपयोग करें.