Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है , अब प्रदेश में बारिश के साथ कड़ाके कि ठंढ का असर देखने को मिलेगा। बता दे कि मौसम विभाग के जयपुर केंद्र (IMD Jaipur) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है जिसका असर प्रदेश में देखने को मिलेगा।
कल होगा नया सिस्टम एक्टिव
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि प्रदेश में दिर से झमाझम बारिश के आसार बन रहे है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार अरब सागर की खाड़ी में एक अवदाब (Depression) और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Area) बना हुआ है. इस वजह से उत्तर-पश्चिमी भारत में 26-27 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव होने की संभावना है.
26 से 28 अक्टूबर राजस्थान में होगी बारिश
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में 26 से 28 अक्टूबर के दौरान बादल गरजने के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है.
नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में 27 और 28 अक्टूबर को देखने को मिलेगा. इन दो दिनों में आकाशीय बिजली गिरने, बादल गरजने और हल्की बारिश होने की संभावना है.
हालांकि IMD ने साफ किया है कि राजस्थान के बाकी बचे ज्यादातर हिस्सों में मौसम आगामी दिनों में शुष्क रहने व तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
सीकर फिर बना प्रदेश का का सबसे ठंडा जिला
बता दे कि पिछले 24 घंटे में राजस्थान के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहा. राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.3 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान सीकर में 12.5 डिग्री दर्ज किया गया. सीकर जिले में प्रदेश का सबसे ठंढा जिला बना है।