Power Cut in Karoli Rajasthan : राजस्थान के करोली जिले के हजारों लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की करोली जिले के आज और कल बिजली कटौती के चलते बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
11 और 12 अक्टूबर को रहेगी बिजली कटौती
जानकारी के लिए बता दे की करौली 132 केवी जीएसएस पर रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते आज (11)और कल (12) अक्टूबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान शहर और आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी.
इन क्षेत्रों में लगेगा बिजली कट
कनिष्ठ अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जीएसएस करौली में निर्धारित रखरखाव कार्य के चलते 132 केवी सब स्टेशन करौली से जुड़े फीडर बंद रखे जाएंगे. इससे 132 केवी मण्डरायल, 33 केवी गुडला, चैनपुर, फतेहपुर, सायपुर, मण्डरायल, करौली सिटी सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके अलावा 11 केवी फीडर रीको, दीपपुरा, मैगजीन, हिण्डौन गेट, शिकारगंज और स्टेडियम क्षेत्र में भी बिजली नहीं रहेगी.
जानिए कारण
जानकारी के लिए बता दे के की बिजली विभाग की ओर से बताया गया है कि मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा कारणों से सप्लाई बंद रखी जाएगी ताकि तकनीकी सुधार और आवश्यक रखरखाव कार्य सुचारू रूप से पूरे किए जा सकें.